कांग्रेस को किसी दल की जरूरत नहीं


भुंतर — अप्रैल में भी ठंड से ठिठुर रही वादी में कदम रखते ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सियासी पारा एकाएक चढ़ा दिया है। भुंतर में महेश्वर सिंह की अगवाई वाले हिलोपा कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत से भी सीएम गदगद हो गए, लेकिन अगले ही पल सियासी तीर छोड़ने में भी परहेज नहीं किया। यहां सैनिक चौक के पास जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिलोपा या अन्य कोई उनका स्वागत करने के लिए आगे आता है तो वह आतिथ्य को स्वीकार करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार को किसी अन्य दल से समर्थन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार के पास स्पष्ट बहुमत है। सीएम के इतना कहते ही वहां मौजूद कांग्रेसजन देर तक तालियां बजाते रहे। यहां आम चर्चा है कि हिलोपा प्रमुख महेश्वर सिंह के घर कुल्लू के सियासी प्लेटफार्म से सीएम ने बिना किसी दल के सहयोग के सरकार चलाने की बात कहकर इससे जुड़ी तमाम अटकलों को विराम लगा दिया है। बता दें कि हिलोपा अध्यक्ष महेश्वर सिंह ऐलान कर चुके हैं कि मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव होने पर उनकी पार्टी इसमें भाग नहीं लेगी, लेकिन भाजपा का डटकर विरोध करेगी। अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सरकार चलाने में हिलोपा समेत अन्य किसी दल का समर्थन लेने से इनकार करते हुए सियासत गरमा दी है। मामले के जानकारों का मानना है कि हिलोपा को ज्यादा वेटेज देते हुए सीएम कुल्लू के कांग्रेसियों को नाराज नहीं करना चाहते हैं। किसी तरह के विवाद से बचने के लिए ही सीएम ने सतारूढ़ कांग्रेस के स्टैंड को सामने रखा है। इससे कांग्रेसी काफी खुश हैं। उधर, हिलोपा प्रमुख महेश्वर सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भुंतर में तहसील दफ्तर खोलने के लिए सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी। इस मौके पर बंजार के विधायक कर्ण सिंह, कुल्लू पीसीसी डेलीगेट सुंदर सिंह ठाकुर, बंजार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जय बिहारी लाल तथा कुल्लू ब्लाक अध्यक्ष उत्तम शर्मा आदि भी मौजूद रहे। उधर, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार देर शाम महेश्वर सिंह से मिलने उनके घर गए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews