सैंज-कुल्लू —जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत तलाड़ा के गांव कंढा धारा में लग रहे पावर ग्रिड के टावर से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर गर्ग युवक मंडल कंढा व गांव वासियों ने गहरा रोष प्रकट किया है। गर्ग युवक मंडल के प्रधान व बंजार भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि गांव के कंढा, धारा, फबियारी में पॉवर ग्रिड के टावर के लिए 400 केवी की लाइन को धारा जंगल में ले जाया जा रहा है और कंपनी के पहले सर्वे के अनुसार पावर ग्रिड को धारा जंगल के नीचे बनाया जाना था, लेकिन अब कंपनी के द्वारा पावर ग्रिड धारा जंगल के ऊपर बनाया जा रहा है, जिसके कारण करीब 150 देवदार के हरे पेड़ों की बलि देनी होगी, जो कि बिलकुल भी उचित नहीं है। सुभाष ठाकुर, स्थानीय महिला मंडल, ग्रामीण रामनाथ, लाल सिंह, दुर्गा सिंह, घमीर सिंह, चंद्रेश, मेघ सिंह, गुरदयाल, राम सिंह, ओमी देवी, वार्ड पंच परी देवी, चिंता मणी, संगीता देवी, डेहरी देवी, सीता देवी, भीमा देवी, वर्षा, लाहुली देवी, सविता देवी, प्रेमा देवी, तुलसी देवी, पवन कुमार, झाबे राम, दिवान चंद, प्रताप सिंह, योगराज, बली राम, ने कहा कि धारा जंगल के उपर पावर ग्रिड बनाए जाने से पर्यावरण को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि धारा जंगल में 20 वर्षों से गांव वासियों ने अपनी मेहनत से देवदार के पेड़ लगाए है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि पहले ही उनकी पंचायत में पेड़ पौधे न के बराबर है और ऐसे में पावर ग्रिड के लिए कंपनी पेड़ों को काटने की तैयारी कर रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%89/
Post a Comment