शहीदों को नमन के बाद अग्निशमन सप्ताह का आगाज


शिमला —आग तो आग है-दोस्त या दुश्मन फैसला हमें करना है, के संकल्प के साथ रविवार को अग्निशमन सप्ताह की शुरुआत हुई। इस रोज 1994 कोे मुंबई में समुद्री जहाज में आग लगने से 66 फायरमैन शहीद हुए थे। सप्ताह के पहले रोज मुंबई में शहीद हुए 66 फायरमैनों को श्रद्धांजलि दी गई। माल रोड स्थित दमकल केंद्र में चीफ फायर आफिसर बीएस चौहान की अध्यक्षता में 50 फायरमैन, दो स्टेशन आफिसर, दो सब आफिसर, आठ लिडिंग फायरमैन ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अग्निशमन सप्ताह के इस अवसर पर निदेशक फायर सर्विस आईडी भंडारी ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और आग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पंफलेट बांटे। सप्ताह भर चलने वाले अग्निशमन के इस कार्यक्रम में 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाएगा। 16 अप्रैल को बचत भवन में 11 बजे स्कूली बच्चों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता होगी। 17 अप्रैल को अग्निशमन कर्मी रिज पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, कि किस तहर से हाईटैक उपकरणों के माध्यम से आग पर काबू पाया जाता है। पांचवें रोज 18 अप्रैल को बचत भवन में पैनल डिस्क्शन होंगा, जिसमें निदेशक फायर सर्विस आईडी भंडारी, सेवानिवृत वैज्ञानिक डा. सूद, एडीएम राम कुमार, गृह रक्षक कंमाडेंट अनुज तोमर व सचिवालय डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य नवनीत भाग लेंगे। 19 अप्रैल को रिज पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा फाइनल रिहर्सल की जाएगी। सप्ताह के आखिरी रोज 20 अप्रैल को बलदेयां में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में दमकल के उन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभाग में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किए हो।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews