झटींगरी की झोली में सड़क-स्कूल


बरोट — पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी के झटींगरी-फूलाधार सड़क को शीघ्र ही चकाचक किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को चौहारघाटी प्रवास के दौरान झटींगरी में जनसभा से कही। इस मौके पर उन्होंने हाई स्कूल झटींगरी का दर्जा बढ़ाकर शीघ्र ही दस जमा दो करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद कौल सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत वरधाण के जमटेहड़ गांव पर ऊहल नदी में 31 लाख की लागत से निर्मित फुटब्रिज और हाल ही अपग्रेड किए गए मिडल स्कूल बोचिंग का उद्घाटन भी किया। वहीं बरोट में 23 लाख 15 हजार 720 रुपए की लागत से नवनिर्मित विद्युत बोर्ड के उपमंडल कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। बैकवर्ड एरिया को मिलने वाले 85 करोड़ के बजट में बीस प्रतिशत कटौती कर दी थी। कांग्रेस सरकार ने इस बजट को फिर से बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे हार्ड एरिया में विकास को और बढ़ावा मिल सके। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार भेदभाव को त्याग कर प्रदेश के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से खटाई में पड़ी द्रंग क्षेत्र की महत्त्वाकांक्षी पजौंड नाला पेयजल योजना को अब उच्चतम न्यायलय ने हरी झंडी दे दी है, जिसका शेष कार्य पूरा कर लोगों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाई जाएगी। वहीं, महिला मंडल गवालण के भवन के लिए पर्याप्त धन राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दं्रग विधानसभा क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या भी हल होगी। इस दौरान मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जोगिंद्र गुलेरिया ने भी लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव वामण देव ठाकुर, भादर सिंह मुगलाना, पूर्व प्रधान देवी सिंह ठाकुर, पवन कुमार, सोहन सिंह, जय सिंह, द्रंग युकां अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष रमेश कुमार, धमच्याण के उपप्रधान ओम प्रकाश, वरधाण के उपप्रधान अनिल ठाकुर, लपास की प्रधान मीना देवी, बरोट के पूर्व प्रधान अशोक ठाकुर, विजय सूद, उपप्रधान चमेल सिंह और बीडीसी के पूर्व वाइस चेयरमैन नरोत्तम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%9d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9d%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews