भक्तों की जेबों पर डाका


चिंतपूर्णी — धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बाहरी राज्यों से माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की जेबें साफ होने का क्रम बदस्तूर जारी है। यहां पर श्रद्धालु मंदिर परिसर में सक्रिय जेबकतरों के शिकार हो रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि नवरात्र मेले के दौरान एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु जेबकतरों के शिकार हो चुके हैं, परंतु समूचे मेले के दौरान पुलिस किसी भी जेबकतरे को पकड़ने में नाकाम रही, जबकि जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी व होमगार्डों की तैनाती की गई है। जेबकतरों के शिकार हुए श्रद्धालु माता के दरबार से कड़वा अनुभव लेकर वापस लौट रहे हैं। नौवें नवरात्र को मेला क्षेत्र में सक्रिय जेबकतरों ने पांच श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाया, जिनमें तीन श्रद्धालुओं के 14000 रुपए साफ हुए हैं, जबकि दो श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन पर जेबकतरों द्वारा हाथ साफ किया गया। लुधियाना निवासी सुखदेव सिंह जो पेश से मेकेनिक हैं, ने बताया कि दर्शन करते समय किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया, जिसमें 2200 रुपए की नकदी थी। उन्होंने बताया कि उसके पास घर वापस लौटने के लिए किराया तक नहीं बचा। एक अन्य श्रद्धालु अनिल कुमार निवासी मुकेरियां ने बताया कि दर्शनों के समय किसी ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 10000 रुपए की नकदी के अलावा जरूरी कागजात थे। राजन सिंह निवासी बटाला के 2000, गौरव खुराना जालंधर का मोबाइल फोन, राजपाल निवासी कपूरथला का मोबाइल फोन पर जेबकतरों द्वारा हाथ साफ कर दिया। पुलिस अधीक्षक केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है। श्रद्धालुओं को जेबकतरों से सावधान रहने के लिए सचेत किया जाता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ad%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews