जागरण संवाद केंद्र, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को शिमला में ही यूजी सेंटर खोलने के लिए जमीन मिल गई है। विवि को घणाहट्टी के नजदीक करीब 140 बीघा भूमि मिली है। विवि प्रशासन ने इसके लिए कागजात भी एकत्रित कर लिए हैं। कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी, कुलसचिव सुमित खिम्टा सहित विशेष टीम ने दौरा कर जमीन देख ली है। अब कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए प्रशासन जुट गया है। विवि प्रशासन उक्त भूमि पर विवि का एक सेंटर खोलना चाहता है, जहां पर सभी स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की कक्षाएं लगाई जाएंगी।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10318018.html
Post a Comment