क्लार्क होटल का गार्डन धंसा


शिमला — प्रदेश उच्च न्यायालय के समीप डंगा गिरने से ओबराय क्लार्क होटल गार्डन के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। डंगा गिरने के साथ ही होटल क्लार्क गार्डन की बेसमेंट से मिट्टी भी धंस गई है। डंगा और गार्डन से धंसी मिट्टी व मलबा सीधा सर्कुलर रोड पर पहुंच गया, जिसके कारण सुर्कुलर रोड पर वाहनों की आवाजाही करीब दो घंटे बंद रही। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास निर्माणाधीन पार्किंग के ऊपर मिट्टी के मलबे पर पानी की पाइप फटने से पहले लिफ्ट व हाई कोर्ट को जोड़ने वाली टूटी सड़क के नीचे मलबा धंसकर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद कुछ ही मिनट बाद होटल ओबराय क्लार्क गार्डन के नीचे से मलबा भी धंस गया। ंगा व मिट्टी धंसने से ट्रिपल एच पार्किंग के समीप मुख्य सड़क पर मलबे का ढेर लग गया। दिक्कत तब पेश आई, जब पानी की पाइप फटने से मलबे पर पानी फिर गया। सड़क पर चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ हो गया। सर्कुलर रोड पर मलबा गिरने से दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पीक हार्वस में वाहनों की आवाजाही बंद होने से स्कूली बच्चों व कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बस छोड़कर लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ा वाहनों की आवाजाही बंद होता देख मशीनरी से सड़क पर पड़े मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद यानी 11 बजे सर्कुलर रोड छोटी गाडि़यों के लिए खोला गया। इसके कुछ घंटे बाद मिट्टी गिरने से सर्कुलर रोड फिर कुछ देर के लिए बंद हो गया, लेकिन थोड़ी ही देर बार मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। यहां बताते चलें कि करीब डेढ़ साल पहले हाई कोर्ट से लिफ्ट जाने वाली सड़क के नीचे डंगा गिरा था, जिसके कारण सड़क भी धंस गई थी। इसके बाद से लिफ्ट से हाई कोर्ट जाने वाली सड़क बंद पड़ी है। जितने में सड़क निर्माण के लिए नीचे से डंगा लगाया जाता है, डंगा धंस जाता है, सड़क फिर टूट जाती है। बताया जा रहा है कि यह सड़क डंगे पर ही बनाई गई थी। बिना डंगा के सड़क निकालने की यहां कोई गुंजाइश नहीं है। सर्कुलर रोड से ऊपर तक डंगा लगाया जा रहा है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय की पार्किंग भी बनाई जा रही है, लेकिन काम करते समय डंगा बार-बार धंस रहा है। करीब पांच बार डंगा धंस चुका है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%a8-%e0%a4%a7%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews