कैमरे के सामने होगा इनामों का चयन

धर्मशाला — निर्मल भारत पुरस्कार का मूल्यांकन कार्य करने वाले कर्मचारियों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। इसके चलते हर मूल्यांकन केंद्र्र के लिए वीडियाग्राफी किए जाने के लिए कैमरामेन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। निर्मल भारत अभियान के तहत निर्मल भारत पुरस्कार सबसे स्वच्छ स्कूल को प्रदान किया जाएगा। स्वच्छता पुरस्कार प्राइमरी, मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को अलग-अलग से प्रदान किया जाएगा। निर्मल भारत अभियान के तहत स्कूलों को जिला स्तर पर प्रथम आने पर 50 हजार रुपए का इनाम प्रदान किया जाएगा, जबकि ब्लाक स्तर पर प्रथम आने पर 20 हजार रुपए इनाम प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश भर के स्कूलों को आवेदन किए जाने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिए गए थे। निर्मल पुरस्कार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रदान किया जाएगा। निर्मल पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों का अब मूल्याकंन कार्य डीआरडीए द्वारा चार अपै्रल से शुरू किया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य चार अप्रैल से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगा। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों को जिला स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। इस बार निर्मल भारत पुरस्कार के मूल्यांकन कार्य किए जाने की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। मूल्यांकन केंद्रों में डीआरडीए द्वारा स्पेशल कैमरामेन भेजे जाएंगे, जो कि मूल्यांकन केंद्रों को कैमरे में उतारेंगे। डीआरडीए द्वारा सही निर्णय के लिए ही उक्त कदम उठाया गया है। इसके तहत अब सबसे स्वच्छ स्कूल को ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उधर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि निर्मल भारत पुरस्कार के लिए चार अप्रैल से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य किए जाने के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews