तीन दिन बाद भी केस दर्ज नहीं


सोलन — तीन दिनों से देलगी का एक परिवार पुलिस के आगे जानमाल की सुरक्षा की मांग कर रहा है। इस परिवार के साथ मारपीट भी हो चुकी है और परिवार को जान से भी मारने की धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक सुबाथू पुलिस न तो मौके पर गई और न ही परिवार द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में सुबाथू पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार देलगी गांव के रहने वाले अमर सिंह ठाकुर ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा कि वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। बीते दिनों वह अपने परिवार सहित दिल्ली से देलगी पहुंचा। यहां पर पैतृक संपत्ति है और इसे लेकर कुछ विवाद चल रहा है। जब वह अपने घर पहुंचा तो उसे यहां पर जान से मारे जाने की धमकियां दी जाने लगीं। अमर सिंह ठाकुर ने इस मामले की लिखित शिकायत सुबाथू चौकी में दी, लेकिन तीन दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद अमर सिंह ने फिर से गुरुवार को पुलिस के पास सुरक्षा की गुहार लगाई है। यही वजह है कि दो मर्तबा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया है। सुबाथू चौकी प्रभारी मदन लाल का कहना है कि सुबाथू चौकी में कर्मचारियों का अभाव है, जिसकी वजह से अमर सिंह ठाकुर द्वारा दी गई शिकायत की अभी तक तफ्तीश नहीं की जा सकी है। अमर सिंह ने गुरुवार को फिर से लिखित शिकायत दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews