सड़क किनारे फेंकी बजरी जब्त


नालागढ़ — नगर परिषद क्षेत्र के तहत नालागढ़-चुहूवाल मार्ग पर फ्रेंड्ज कालोनी के समीप सड़क पर फेंकी गई भवन निर्माण सामग्री को परिषद ने जब्त कर लिया है। करीब चार दिनों पहले इस भवन निर्माण सामग्री को यहां सड़क के मध्य फेंका गया था, जिससे वाहन चालकों सहित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले को ‘दिव्य हिमाचल’ ने नालागढ़-चुहूवाल सड़क पर बजरी के ढेर शीर्षक से गुरुवार के अंक में प्रकाशित किया था, जिस पर नगर परिषद ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अपने कर्मचारियों को भेजकर इस बजरी को उठाकर जब्त कर लिया है। गौर रहे कि नालागढ़ शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले वार्ड-सात के नालागढ़-चुहूवाल मार्ग पर फ्रेंड्ज कालोनी के समीप सड़क के बीचोंबीच गिराई यह भवन निर्माण सामग्री लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी, वहीं इससे वाहन चालकों को भारी परेशानियां से जूझना पड़ रहा था। सड़क के बीचोंबीच गिरी यह भवन निर्माण सामग्री बड़ी दुर्घटना घटित होने का अंदेशा भी बन रही थी। करीब चार दिनों पहले सड़क के बीचोंबीच बजरी फेंकी गई थी और काफी पूछताछ करने के बाद यह मालूम नहीं हो पाया है कि यह भवन निर्माण सामग्री किसी व्यक्ति की है या फिर परिषद की अपनी है, लेकिन नगर परिषद इस भवन निर्माण सामग्री को लेकर काफी गंभीर हो गई और गुरुवार को इसे जब्त कर लिया है। फ्रेंड्ज कालोनी निवासी फ्रेंड्ज कालोनी यूथ क्लब के अध्यक्ष अमन पुरी, मोनू भाटिया, दीपक, प्रवीण, श्याम, अमनदीप बौनी, हरीश आदि ने कहा कि परिषद द्वारा इस भवन निर्माण सामग्री हटाए जाने से किसी भी प्रकार का हादसा घटित नहीं होगा। उन्होंने परिषद से मांग की है कि किसी भी व्यक्ति को भवन निर्माण सामग्री सड़क पर फेंकने की इजाजत नहीं दी जाए। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आते ही, उन्होंने परिषद कर्मियों को मौके पर भेजा तथा सड़क पर फेंकी बजरी को जब्त कर लिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews