तीन दुकानों की नीलामी तीसरी बार टली


नालागढ़ — नगर परिषद नालागढ़ के अधीन आने वाले नालागढ़ शहर स्थित बस अड्डे की तीन दुकानों की तीसरी बार गुरुवार को आमंत्रित की गई नीलामी एक बार फिर टल गई है। इस बार नगर परिषद अधिकारियों व पदाधिकारियों के न पहुंचने से नीलामी टाल दी गई है। बोली के समय न तो ईओ पहुंचे, न ही नगर परिषद अध्यक्ष पहुंची, वहीं बोलीदाता भी कम ही नजर आए और पार्षद भी इक्का-दुक्का ही नजर आए। नगर परिषद ने बस अड्डे की पार्किंग व अड्डे की दुकानों के लिए नीलामी बीते माह 12 मार्च को की थी, जिसमें बस अड्डे की बस पार्किंग, फ्रूट शॉप, जूस बार, बीड़ी-सिगरेट की दुकान, चाय कैंटीन, बेकरी स्टॉल, फ्लश ब्लाक शामिल थे। जिसमें जूसबार की नीलामी पांच लाख पचास हजार रुपए, पानी बीड़ी सिगरेट की दुकान चार लाख रुपए, चाय कैंटीन अढ़ाई लाख रुपए में नीलाम की गई थी, लेकिन बोलीदाताओं ने बोली तो लगा ली, लेकिन समय पर इसके एग्रीमेंट नहीं बनाए, जिसके चलते नगर परिषद ने बोलीदाताओं को झटका देते हुए बोली कैंसिल कर दी और उनकी सिक्योरिटी राशि को जब्त कर लिया है। परिषद ने नए सिरे से इन दुकानों जूस बार, पानी बीड़ी-सिगरेट की दुकान व चाय कैंटीन की नीलामी की नई प्रक्रिया शुरू की और तीन अप्रैल को बोली आमंत्रित की, लेकिन बोलीदाताओं ने कम बोली दी और ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद परिषद ने इसे 11 अप्रैल को दोबारा आमंत्रित किया था, मगर फिर नीलामी टल गई। नगर परिषद अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते वह परिषद कार्यालय नहीं पहुंच सकी। कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते बोलियां स्थगित कर दी गई हैं, जिसे शीघ्र ही दोबारा से आमंत्रित किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews