चंबा में सूही माता मेले का आगाज


चंबा — चंबा जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला गुरुवार को विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हो गया। गुरुवार को पिंक पैलेस से एक भव्य शोभायात्रा के जरिए माता के चिन्ह को सूही मढ सहित मंदिर ले जाया गया। परंपरा के अनुसार शोभायात्रा की अगवाई वर्मन परिवार की कन्या ने की। सूही मढ सहित मंदिर में भी चिन्ह की स्थापना के मौके पर पूजा-अर्चना की रस्म भी वर्मन परिवार की कन्या ने ही अदा की। सूही मेला के पहले दिन मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। उधर, सूही मेले पर राजनौण में लगी दुकानों पर भी ग्राहकों की खूब चहल-पहल दिखी। बताते चलें कि सूही माता मेला चंबा शहर की प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनयना के बलिदान की याद में मनाया जाता है। रानी सुनयना ने मलूणा में समाधि लेने से पहले अंतिम बार जिस स्थल से बैठकर शहर को निहारा था, उसी स्थल पर मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला पूरी तरह नारी प्रधान है और पुरुषों की राजनौण से आगे जाने पर मनाही है। इस वर्ष भी पिंक पैलेस से माता के चिन्ह को सूही मढ मंदिर ले जाया गया है, जहां श्रद्धालु अगले तीन दिनों तक मंदिर में पूजा-अर्चना करके मन्नतें मांगेंगे। मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को सूही मढ से एक शोभायात्रा मलूणा स्थित समाधि स्थल का रुख करेगी, जहां पूजा-अर्चना कर नम आंखों से श्रद्धालु माता के बलिदान को याद करेंगे। सूही मेले में गद्दी समुदाय की महिलाआें का घुरेही नृत्य मुख्य आकर्षण रहेगा। साथ ही लोक गायकों द्वारा चौतड़ा में पारंपरिक लोक गीतों के जरिए रानी के बलिदान को याद करेंगे। शनिवार शाम को माता के चिन्ह को वापस पिंक पैलेस ले जाया गया। इस रात को चंबा में सुकरात यानी शोक की रात के तौर पर मनाया जाएगा और समस्त चंबा माता के चरणों में शीश नवाकर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर विदा करेगा। मेले के अंतिम दिन सूही माता सेवा समिति चौतड़ा द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। सूही माता मेले की शोभायात्रा में नगर परिषद की अध्यक्ष अनिता ठाकुर, उपाध्यक्ष जितेंद्र सूर्या, पार्षद अरुणा जसरोटिया, रवि कुमार, तीर्थ सिंह, अंजू कुमारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पवन नैयर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगिंद्र शर्मा समेत शहर के कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। गौर रहे कि ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला गुरुवार को विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हो गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews