बेनामी सौदों में कहीं कांग्रेसी तो नहीं


नादौन — कांग्रेस सरकार प्रदेश में हुए बेनामी सौदों की जांच आगे क्यों नहीं करवा रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि जांच के बाद कांग्रेस के ही ज्यादातर नेता, इसमें संलिप्त पाए जा रहे हों। उन्होंने कहा कि सूद आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अगर यह बेनामी सौदे रद्द होते हों तो प्रदेश को अरबों रुपए का लाभ मिल सकता है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नादौन में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों के समय ही धारा-118 में पांच बार संशोधन किए गए। सूद आयोग की रिपोर्ट पर सरकार विधानसभा में कुछ और बयान देती है और विधानसभा के बाहर आते ही उनके सुर बदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं व संस्थाओं के नाम तो बदल ही रही है साथ में अब डिपुओं पर दालें बदल कर महंगाई को और बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के चुनाव पार्टी आधार पर नहीं करवाए जाते हैं, जबकि प्रदेश सरकार उपायुक्तों के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों की विचारधारा जानकर मतभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है, जिससे लगता है कि अब पंचायतीराज संस्थाओं को भी दलगत आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है। फोन टैपिंग मामले पर प्रदेश सरकार आम लोगों को गुमराह कर रही है। प्रो. धूमल ने कहा है कि अगर डिपुओं में पूरा सस्ता राशन गरीब लोगों को आगे भी नहीं मिला तो भाजपा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews