धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्कूल के डीन प्रो. एके महाजन द्वारा किया गया। प्रो. एके महाजन ने बताया कि पृथ्वी दिवस का सबसे पहली बार आयोजन 1970 में पर्यावरण संबंधित जागरूकता के लिए सीनेटर गोलार्ड नेल्सन द्वारा किया गया था। उन्होंने मौजूदा समय के पृथ्वी के हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पृथ्वी का संरक्षण किया जाना अति आवश्यक हो गया है। वनों, नदियों व महासागरों के संरक्षण की अतिशीघ्र आवश्यकता है। इस दौरान डा. अनूप शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा भी पृथ्वी के उद्भव आदि के विषय में वक्तव्य दिया गया। इस दौरान सीयू के छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। समारोह में एचपीसीयू के कुलपति प्रो. फुरकान कमर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने पृथ्वी के महत्त्व के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस को केवल एक दिन तक न मनाया जाए। इसके महत्त्व को समझ कर इसके संरक्षण के लिए कार्य करने चाहिएं। अंत में उन्होंने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-9/
Post a Comment