मैड़ी — डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में मंगलवार को तीर्थ स्थल श्रीचरण गंगा में पांच हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा नाहर सिंह जी के अखंड धूने पर शीश नवाया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने बाबा बड़भाग सिंह जी की तपोभूमि गुरुद्वारा मंजी साहिब, समाधि स्थल गुरुद्वारा बैरी साहिब में बाबा जी के दीदार कर मन्नतें मांगी। डेरा परिसर में सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई थी तथा श्रद्धालु बाबा जी के दर्शनों के लिए कतारों में लगे रहे। बैसाखी पर्व व चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रों के चलते मैड़ी में भी इसका व्यापक असर होगा। श्रद्धालुओं ने मैड़ी के मुख्य बाजार में जमकर खरीददारी की, जिससे बाजार में खूब रौनक देखने को मिली। कोटला चक्कसराय में स्थित गुरुद्वारा पौड़ साहिब में भी बाबा जी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई। यह वह स्थान है, जहां पर 300 वर्ष पूर्व बाबा बड़भाग सिंह जी के घोड़े ने पांव मारकर जमीन में से पानी निकाला था। आज इस स्थान पर बाबा जी का भव्य गुरुद्वारा व शीतल पानी की बाबड़ी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%85%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9d%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%b9%e0%a4%9c/
Post a Comment