नाहन में बरसीं राहत की फुहारें


नाहन — जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को एक बार फिर आसमान में बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं। बीते दिन भी जिला मुख्यालय नाहन में काफी गर्मी हो गई थी, परंतु रात को करीब एक बजे हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम कुछ सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर नाहन के धार्मिक आयोजकों का कहना है कि श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन में हुई हल्की बूंदाबांदी शुभ मानी जा रही है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में सूरज व बादलों के बीच आंख-मिचौनी का खेल चलता रहा, जिससे क्षेत्र के लोगों ने भी गर्मी से कुछ राहत की सांस ली। गर्मी की दस्तक के साथ ही नाहन शहर में कुल्फी बेचने वालों की भी मौज होने लगी है। ठंडे की दुकानों व आइसक्रीम की दुकानों पर भी कई प्रकार की वैरायटी की आइसक्रीम सजने लगी है। लोटस ने भी इस बार अनेक प्रकार की आइसक्रीम बाजार में उतारी है। जिला मुख्यालय नाहन में बच्चे, बड़े और जवान गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे, आइसक्रीम की दुकानों की ओर दौड़ रहे हैं। गुन्नूघाट के सॉफ्टी बेचने वाले मोहिंद्र सिंह का कहना है कि अब गर्मी शुरू होने से उनकी सॉफ्टियां भी काफी बिकने लगी हैं। दिनभर में वह करीब एक हजार रुपए तक की सॉफ्टी बेचने लगे हैं। सारा दिन उनके पास सॉफ्टी खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है। चौगान के पास क्वालिटी बेकर्ज के पास भी ठंडा व आइसक्रीम खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है। इन दिनों ठंडा, आइसक्रीम और सॉफ्टी बेचने वालों की चांदी हो रही है। बर्फ के गोले बेचने वाले भी पीछे नहीं हैं। बारिश न आने से किसान व बागबान भी काफी खुश हैं। मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है और कई जगह तो किसानों ने गेहूं की फसल काटनी भी शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश हो जाती तो उनकी सारी फसल खराब हो जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews