चैत्र नवरात्र को बालासुंदरी मंदिर तैयार


नाहन —प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 11 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र मेले की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। मंदिर न्यास त्रिलोकपुर व जिला प्रशासन ने इस बार 15 दिवसीय नवरात्र मेले में पार्किंग, सफाई व्यवस्था व भंडारे का विशेष इंतजाम किया है। त्रिलोकपुर टैंपल ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम नाहन ज्योति राणा ने बताया कि मेला स्थल पर मंदिर न्यास द्वारा सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 35 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि मेले में किसी भी प्रकार की गंदगी न फैले। टैंपल ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस बार मेला स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है। मंदिर न्याय के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 15 दिवसीय मेले में हिमाचल पथ परिवहन निगम व हरियाणा की विशेष बसें लगाई गई हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम की करीब तीन दर्जन बसें नाहन व कालाअंब से त्रिलोकपुर के लिए सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक सेवाएं देंगी। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं कि नदी में अपनी गाडि़यां पार्क न करें, ताकि कोई अनहोनी घटना न घट सके। श्रीमति राणा ने बताया कि टैंपल ट्रस्ट द्वारा बुजुर्गों, रोगियों एवं अपंगों के लिए दर्शन करवाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा बाकायदा मेला स्थल से मंदिर तक दो स्पेशल गाडि़यां लगा रखी हैं, जिसमें संबंधित व्यक्ति के साथ एक अटेंडेंट भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय इस मेले में जहां सफाई व पेयजल के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं मंदिर न्यास द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे व सराय में ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। यही नहीं इस बार टैंपल ट्रस्ट द्वारा मेला स्थल व मंदिर स्थल में एलसीडी लगाई गई है, ताकि सीसीटीवी कैमरे की मार्फत श्रद्धालु पूरे मेले का अवलोकन कर सकें। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय नवरात्र मेला 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जो 25 अप्रैल तक चलेगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews