नालागढ़ सब्जी उप मंडी में गूंजेंगी शहनाइयां


नालागढ़ — नालागढ़ के लोगों को अब शादी विवाह व अन्य समारोहों का आयोजन करने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। अनाज मंडी एवं सब्जी उप मंडी नालागढ़ में करीब चार सालों से शादी विवाह समारोहों के लिए लगाया गया प्रतिबंध नई शर्तों के साथ खोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार मार्केट कमेटी सोलन ने नालागढ़ अनाज मंडी व सब्जी उप मंडी में विवाह शादियों व अन्य समारोहों के लिए इसे खोल दिया गया है। करीब चार साल पहले मार्केट कमेटी ने निर्णय लिया था कि समारोहों के बाद आयोजनकर्ता साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं करते थे, जिससे वहां गंदगी का माहौल पैदा हो जाता था, जिससे दुकानदारों व व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इस बात की कई बार मार्केट कमेटी को शिकायतें पहुंची थीं, जिस पर मार्केट कमेटी ने निर्णय लिया था कि इस स्थल को विवाह शादियों व अन्य समारोहों के लिए नहीं दिया जाएगा। बता दें कि जब से मंडी में विवाह शादियों व अन्य समारोह पर प्रतिबंध लगाया, उस समय से लेकर लोगों को विवाह शादियों व अन्य समारोहों के आयोजन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोगों ने कई बार मंडी में विवाह शादियां व अन्य समारोहों के आयोजन के लिए इस प्रतिबंध को हटाने की भी मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि मार्केट कमेटी ने शर्त रखी है कि किसी भी समारोह के आयोजन के लिए 12 हजार रुपए किराया पहले ही जमा करवाना होगा, वहीं सफाई व्यवस्था के लिए अलग से पांच हजार रुपए की सिक्योरिटी रखी गई। यदि कोई भी आयोजनकर्ता सफाई व्यवस्था को मेनटेन नहीं करेगा तो जमा सिक्योरिटी राशि से दो हजार रुपए काट लिए जाएंगे, ताकि वहां की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। गौरतलब है कि नालागढ़ में शादी विवाह व अन्य समारोहों के आयोजन के लिए कोई स्थल नहीं है और न ही सामुदायिक भवन व जंजघर है, जिसके चलते लोगों को शादी विवाह व अन्य समारोहों के आयोजन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, वहीं महंगे दामों पर होटलों व अन्य स्थलों पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ता है। नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर रामशहर चौक के समीप अनाज मंडी एवं सब्जी उप मंडी के शैड वाले स्थल को विवाह शादियों व अन्य समारोहों के लिए प्रयोग में लाया जाता था, लेकिन आयोजनकर्ता कार्यक्रम के बाद वहां साफ-सफाई नहीं करते थे, जिसके चलते वहां गंदगी का आलम पैदा हो गया था और मार्केट कमेटी ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि जनहित में मार्केट कमेटी द्वारा शादी विवाह व अन्य समारोहों के लिए बैन उठाने पर लोगों को लाभ मिलेगा। कांग्रेस के जिला सचिव मनोज वर्मा व समाजसेवी नरदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को जनहित में प्रमुखता से उठाया था, जिस पर मार्केट कमेटी ने यह निर्णय लिया है, जिसका वे स्वागत करते हैं। मार्केट कमेटी सोलन के सचिव भानु शर्मा ने कहा कि लोगों की मांग पर जनहित में मंडी में विवाह शादियों व अन्य समारोह के लिए बैन खोल दिया गया है, लेकिन शर्त यह रखी गई कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%89%e0%a4%aa-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews