भोजनगर-माटाघाट सड़क पर दौड़ेंगी गाडि़यां


परवाणू — कसौली विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांव को इस साल अपनी फसलों को कंधों पर उठाकर नहीं ले जाना होगा। नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूलर डिवेलपमेंट (नाबार्ड) से मिली तीन करोड़ रुपए की मदद से इन गांवों के लिए सड़क के निर्माण कार्य को पुरा कर लिया गया है। मंगलवार को एसडीएम सोलन ताशी संडूप की अध्यक्षता में तकनीकी स्टॉफ की एक पासिंग कमेटी ने क्षेत्र के दो संपर्क मागर्ोें का सर्वे कर इसे पास किया है। कमेटी ने इन दोनों मागर्ोें को नियमों के अनुरूप सही करार दिया है। इससे क्षेत्र के करीब 1500 से अधिक की आबादी को वाहनों की सुविधा का लाभ मिल पाएगा। साथ ही इन सड़कों पर एचआरटीसी की सरकारी बसें भी चल पाएंगी। नाबार्ड के तहत विस क्षेत्र में जोहड़जी-मल्ला संपर्क मार्ग से भोजनगर-नेरीकलां वाया टिक्करी सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब दो करोड़ रुपए से तैयार इस 7.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से नौ गांव जुड़े हैं। इनकी एक हजार के लगभग की आबादी सड़क की पासिंग होने के बाद इसका पूरा लाभ उठा पाएगी। पीडब्ल्यूडी ने भोजनगर-बनासर मार्ग से भी माटाघाट-गइघाट के चार किलोमीटर संपर्क मार्ग को तैयार किया है। एक करोड़ रुपए की राशि से बने इस संपर्क मार्ग से तीन गांव की 500 से अधिक की आबादी राहत महसूस करेगी। कसौली विधानसभा क्षेत्र में बने इन दोनों संपर्क मागर्ोें को पासिंग कमेटी से पास मार्कस मिलने से स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा व्यवसाय के लिए बड़ी राहत मिलेगी। सब डिवीजन आफिसर वीएस राय ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीएम सोलन ताशी संडूप की अगवाई में पहुंची सर्वे टीम ने भोजनगर-नेरीकलां वाया टिक्करी तथा माटा घाट-गेई घाट संपर्क मार्ग को नियमों के तहत एप्रूव कर लिया है। इन मागर्ोें को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%8c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews