प्रतिनिधि, गोहर : गोहर उपमंडल में एक शारीरिक शिक्षक ने स्कूल की छात्रा को प्रेम पत्र लिखा है। शिक्षक का बेटा भी उसी कक्षा में है, जिसमें छात्रा पढ़ती है।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बाढु में कार्यरत शारीरिक शिक्षक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा को कई दिन से पत्र देकर प्रेम की बातें लिखकर उसे तंग कर रहा था। आखिरकार तंग आकर छात्रा ने पत्र के संबंध में स्कूल की ही एक अध्यापिका को जानकारी दी। उसने अध्यापिका को पत्र भी दिखाया। अध्यापिका ने मामले की जानकारी मुख्य अध्यापक को
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10286581.html
Post a Comment