छोटे कद का बड़ा उस्ताद


वरिष्ठ संवाददाता, मंडी : सदर उपमंडल के सतोहल गांव के एक सामान्य परिवार में पैदा हुए वेद कुमार को बचपन से अभिनय का ऐसा चस्का लगा कि किशोरावस्था तक आते आते रंगमंच की ओर आकर्षित हो गया। कोटली से जमा दो की पढ़ाई पूरी करने के बाद वल्लभ कॉलेज में पहुंचे वेद कुमार का जल्द ही पढ़ाई से मोह भंग हो गया और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बेचलर ऑफ थियेटर एंड टेलीविजन में दाखिला ले लिया। अभिनय की अपनी कला निखारने के लिए उन्होंने हिमाचल शोध संस्थान एवं नाट्य अकादमी सतोहल से एक साल का डिप्लोमा किया। वेद कुमार 2007



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10286584.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews