नाहन में आबकारी मंत्री ने ली सलामी


नाहन — 66वें हिमाचल दिवस के अवसर पर सिरमौर जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने की। इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी तथा स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड की कमांड सब-इंस्पेक्टर ममता रघुवंशी ने की। हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह डा. परमार के सपनों को पूरा करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं और यह भी उसी प्रयास का ही परिणाम है कि आज प्रदेश कई क्षेत्रों में दूसरे राज्यों के लिए एक आदर्श राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के लगभग साढे़ तीन माह पूर्ण कर जनकल्याण के कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जो विकास को नई दिशा देने में सफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में 22800 करोड़ रुपए का बजट आबंटन किया गया है जो कि 11वीं पंचवर्षीय योजना से 65 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार प्रदेश की वार्षिक योजना 4100 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई, जो कि गत वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक है। सरकार द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र में जनकल्याण के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए 1371.40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। आबकारी एवं कराधान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2013-14 के बजट में 40 लाख रुपए या इससे अधिक बिक्री करने वाले पंजीकृत विक्रेताओं को ई-रिटर्न, ई-डेक्लेरेशन, ई-टैक्स पेमेंट और सी एंड एफ फार्म जारी करने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। विके्रताओं को त्रैमासिक रिटर्न प्रस्तुत करने की असुविधा से निजात दिलवाने के लिए सरकार द्वारा अब केवल वार्षिक रिटर्न प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के वैट अधिनियम, केंद्रीय बिक्री कर अधिनियम, यात्री एवं वस्तुकर अधिनियम तथा विलास कर अधिनियम के अंतर्गत सरकार द्वारा पंजीकरण शुल्क समाप्त करने व प्रदेश के व्यापारी वर्ग के कल्याण के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews