पांच बजे ही मेडिकल बूथ बंद


चिंतपूर्णी — धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में नवरात्र मेलों में स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी बूथों पर तैनात कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर मर्जी मुताबिक बूथ खोल और बंद कर रहे हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को फ्री दवाइयां देने के लिए लगाए गए बूथ सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खुले रखने के आदेश सीएमओ ऊना द्वारा जारी किए गए हैं, जबकि धरातल पर स्थिति इसके विपरीत बताई जा रही है। स्थानीय लोगों में ओम प्रकाश, जीत लाल, सुरेश कुमार, संजय प्रकाश चंद्र समेत अन्य की मानें तो चिकित्सक बूथ सुबह 10 बजे खुलते हैं और शाम पांच बजे ही कर्मचारी बंद कर देते हैं। उधर, सीएमओ ऊना जीआर कौशल ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी। बताते चलें कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 75 हजार की दवाई स्वास्थ्य विभाग को खरीद कर दी हुई है, ताकि बीमार श्रद्धालु इन कैंपों पर मुफ्त इलाज करवा सकें। उन्हें इधर-उधर उपचार के लिए कहीं भटकना न पडे़े। मंदिर न्यास के अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि 40 हजार रुपए की दवाइयां स्वास्थ्य विभाग को दी गईं और 35 हजार रुपए की दवाइयां आयुर्वेदिक विभाग को दी गई हैं। मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन स्थानों पर बूथ लगवाए गए हैं, परंतु नए बस स्टैंड और यात्री भवन भरवाईं में जो बूथ लगाए गए हैं, वहां कर्मचारी नियमों की अवहेलना कर सुबह दस और शाम पांच बजे बंद कर रहे हैं। इसके चलते बीमार श्रद्धालु इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकरी जीआर कौशल ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी। जो कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%a5-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews