बिलासपुर — गर्मियों के मौसम में आग के लिहाज से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील वनों में 950 फायर वॉचर पहरा देंगे। इसके लिए सरकार ने हर वन बीट पर एक फायर वॉचर तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। फायर सीजन के दौरान वनों के सुरक्षा प्रबंधन को लेकर विभाग ने सात करोड़ रुपए का बजट प्लान स्वीकृति के लिए वन मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 950 वन बीटें आग के लिहाज से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं। हर साल इन बीटों पर आग की घटनाओं में लाखों की वन संपदा और वन्य प्राणी जलकर खाक हो जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में वन विभाग के सुनियोजित प्रबंधन से आग की घटनाओं में काफी हद तक कमी दर्ज की गई है, लेकिन इस बार विभाग एडवांस में जंगलों के सुरक्षा प्रबंधन में जुट गया था और गर्मियों के दिनों आग से जंगलों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (फोरेस्ट प्रोटेक्शन एंड फायर कंट्रोल) अवतार सिंह ने बताया कि गर्मियों के दिनों में वनों को आग से बचाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पहली अप्रैल से लेकर पंद्रह जुलाई तक चलने वाले फायर सीजन के मद्देनजर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दी गई है। सभी कंजरवेटर व डीएफओ को आदेश जारी कर जनता को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा गया है। ग्राम सभाओं में भी लोगों से वनों को बचाने के लिए सहयोग की अपील की गई है। ताजा आदेशों के तहत प्रदेश की संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बीटों पर फायर वॉचर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जंगल बचाने के लिए वन विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है और जनता से भी सहयोग मांगा गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-950-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a5%89%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97/
Post a Comment