स्कूलों से दूर नौनिहालों की होगी खोज

चंबा — जिला चंबा में शिक्षा के मंदिरों से दूर नौनिहालों का आंकड़ा अब सामने आएगा। भारत साक्षर मिशन के तहत जिला साक्षरता समिति ने छह से 14 वर्ष आयु तक के बच्चों पर सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है। सर्वेक्षण में ऐसे बच्चों को ढूंढा जाएगा, जिन्होंने अभी तक शिक्षा के मंदिरों को देखा ही नहीं है या फिर बीच में पढ़ाई छोड़ दी है। समिति इस वर्ष भारत साक्षर मिशन के तहत तैनात प्रेरकों को इस सर्वेक्षण करने का जिम्मा सौंपा गया है। बहरहाल सर्वशिक्षा अभियान के बाद भारत साक्षर मिशन के तहत भी जिला में अब यह सर्वेक्षण होगा। भारत साक्षर मिशन के जिला समन्वयक सुमन कुमार मिन्हास ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बीच में पढ़ाई छोड़ने और स्कूल की चौखट तक न पहुंच पाने वाले बच्चों को ट्रेस आउट करने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत हर वर्ष सर्वेक्षण किया जाता है, जिसके बाद इन स्कूलों के बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। पता चला है कि भारत साक्षर मिशन के तहत छह से 14 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए पहली मर्तबा यह सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में राज्य संसाधन केंद्र की ओर से चंबा में आयोजित की गई समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है। उधर, भारत साक्षर मिशन के जिला समन्वयक सुमन कुमार मिन्हास का कहना है कि सर्वेक्षण के दौरान ऐसे बच्चों को ढूढने के बाद उनसे बाकायदा स्कूल छोड़ने की बजह भी पूछी जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न पहलुओं को शामिल कर प्रश्नों को तैयार किया गया है, जिन्हें सर्वेक्षण के दौरान बच्चों से पूछा जाएगा। इस फेहरिस्त में क्या आप कभी स्कूल नहीं गए, नहीं तो क्यों नहीं, गए तो किस कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी, स्कूल छोड़ने की बजह, क्या आपको स्कूल छोड़ने का कभी पछतावा नहीं हुआ, क्या आपको पढ़ाई का कुछ महत्त्व लगता है और अगर आपको दोबारा स्कूल जाने का अवसर मिलता है तो क्या पढ़ना चाहोगे आदि शामिल हैं। इसके अलावा एक परफोर्मा भी तैयार किया गया है। सुमन कुमार मिन्हास ने बताया कि मिशन के तहत तैनात प्रेरकों को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण करने से पहले प्रेरकों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews