शाहतलाई में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध


शाहतलाई — बाबा बालकनाथ की तपोभूमि शाहतलाई के लिए स्वीकृत सीवरेज प्रणाली के लिए सरहयाली खड्ड में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बनने का विरोध ग्राम पंचायत झबोला के लोगों द्वारा करने के साथ ही मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। याद रहे कि पूर्व भाजपा सरकार में आईपीएच मंत्री रविंद्र रवि द्वारा विधानसभा चुनावों से मात्र दो माह पूर्व शाहतलाई में सीवरेज प्रणाली की स्वीकृति के बाद बाकायदा धन का प्रावधान कर शिलान्यास किया था और इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट सरहयाली खड्ड में बनाना प्रस्तावित है और आज तहसीलदार झंडूता के नेतृत्व में आईपीएच विभाग व वन विभाग के अधिकारी भूमि की निशानदेही के लिए आए हुए थे, परंतु वहां पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर विरोध किया, जिससे वर्षों से प्रस्तावित व आवश्यक शाहतलाई में सीवरेज प्रणाली के और समय तक लटकने के आसार बढ़ गए हैं। यहां जारी बयान में 100 से अधिक झबोला पंचायत के जनप्रतिनिधियों पूर्व जन प्रतिनिधियों व आम ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित बयान में बताया कि जहां पर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थान चयनित कर निशानदेही की जा रही थी, वहां से मात्र 100 गज की दूरी पर प्राथमिक स्कूल छुमारपुर है और साथ ही झबोला की सिंचाई परियोजना है। इसके अलावा पीने के पानी के स्त्रोत भी हैं। ग्रामवासियों के अनुसार झबोला ग्राम पंचायत की आबादी 3500 के करीब है और यदि यहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन जाता है, तो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाना है, तो शाहतलाई की सीमा के अंदर बनाया जाए। याद रहे कि ग्राम पंचायत झबोला में बीते सात अप्रैल, 2013 को प्रस्ताव पारित कर झबोला पंचायत क्षेत्र में शाहतलाई के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु अनापति प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत प्रधान जगत राम व सचिव के हस्ताक्षरित प्रतिलिपि सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग कलोल को भेज दी है। पंचायत पदाधिकारियों सहित सभी ने सरकार से मांग की है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शाहतलाई नगर पंचायत क्षेत्र में ही बनाया जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews