बिलासपुर —हिमाचल पथ परिवहन निगम के सरकाघाट डिपो की स्योह-चंडीगढ़ रूट पर जा रही नई बस रविवार को सुबह साढे़ सात बजे तकनीकी खराबी के चलते परनाल में हांफ गई। इसके चलते यात्रियों विशेषकर पंप आपरेटर पदों के लिखित परीक्षा देने बिलासपुर जा रहे अभ्यर्थियों को दूसरे वाहनों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना होने के लिए विवश होना पड़ा। चालक व परिचालक द्वारा अड्डा प्रभारी व क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित करने के बाद उस ओर से बस भेजी गई। उसके बाद बिलासपुर, स्वारघाट, किरतपुर व चंडीगढ़ जा रही सवारियों को राहत मिल पाई। हालांकि इस बाबत मैहरी काथला पंचायत के पूर्व प्रधान एवं सदर मंडल भाजपा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर ने चालक से बस में आई तकनीकी खराबी का पूरा ब्यौरा लेने के बाद सरकाघाट के क्षेत्रीय प्रबंधक से समस्या बारे बातचीत की। साथ ही यह भी पूछा कि जब पिछले दिन चालक वर्कशॉप में आवश्यक कार्य करवाने के लिए बस को लगाकर गया था तो मैकेनिकल विंग की ओर से तकनीकी खराबी को दूर क्यों नहीं किया गया? क्या इसके लिए किसी की जवाबदेही फिक्स की गई है? यदि तकनीकी खराबी के चलते बस कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? कुलदीप ठाकुर ने निगम के मंडी में तैनात डिवीजनल मैनेजर और प्रबंध निदेशक से इस चूक के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि दोबारा कभी भी इस तरह का घटनाक्रम पेश न आए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%ab-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ac/
Post a Comment