राशन आ गया है, ले लो भाई


नाहन — आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद नाहन शहर के डिपुओं में सस्ते मूल्य का राशन मिलने लगा है। आजकल नाहन के डिपुओं में सस्ते मूल्य के राशन की खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। राशन मिलने से राशन कार्ड उपभोक्ता काफी खुश दिख रहे हैं। अप्रैल माह के राशन में काले चने की जगह मूंग की दाल मिल रही है, परंतु अभी तक डिपुआें में उड़द की दाल नहीं आ रही है। असलम, रंजीता, बबीता, निर्मला, प्रदीप व भूपेंद्र आदि राशन कार्ड उपभोक्ताओं का कहना है कि मार्च महीने में सस्ते मूल्य का राशन न मिलने से उनका सारा बजट गड़बड़ा गया था। जहां डिपो में मूंग की दाल 50 रुपए प्रतिकिलो मिल रही है, वहीं मार्च के महीने में उन्हें बाजार से 80 रुपए प्रतिकिलो लेनी पड़ रही थी। यही नहीं, मार्च के महीने में उन्होंने मलका की दाल बाजार से 60 रुपए प्रतिकिलो खरीदी, जबकि अब डिपो में उन्हें मलका की दाल आधे दाम पर यानी 30 रुपए प्रतिकिलो में मिल रही है। एक अन्य उपभोक्ता फरजाना का कहना है कि इस बार डिपो में उन्हें राशन मिलने से काफी राहत मिली है। पिछले महीने तो सरसों का तेल बाजार से खरीदना पड़ा था, जो कि डिपो में मिलने वाले सरसों के तेल से दोगुने रेट से भी ज्यादा मिल रहा था। उनका कहना है कि बाजार से राशन खरीदते समय आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा था। डिपो से सामान लेने में काफी फायदा रहता है। सभी चीजों के दाम बाजार के दाम से लगभग आधे ही होते हैं। डिपुओं में उड़द की दाल को छोड़कर सभी सामान मिल रहा है। महंगाई के इस दौर में सस्ते मूल्य की दुकानों से राशन खरीदना काफी फायदेमंद रहता है। जहां बाजार में चीनी 40 रुपए प्रतिकिलो मिल रही है, वहीं डिपुओं में चीनी साढ़े 13 रुपए प्रतिकिलो मिल रही है। मार्केट में आटा जहां 20 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है, वहीं डिपो में 8.25 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल चावल का है, जहां चावल बाजार में 27 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है, वहीं डिपो में 10 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है। नाहन शहर के लोग फटाफट अपने डिपुओं में जाकर सस्ते मूल्य का राशन खरीद रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह इसलिए फटाफट अपने डिपुआ से राशन खरीद रहे हैं कि कहीं राशन खत्म न हो जाए और मार्च महीने की तरह कहीं उन्हें बाजार से राशन न खरीदना पड़ जाए। उपभोक्ताओं ने यह भी मांग की है कि उन्हें बीते माह का राशन कोटा भी जारी किया जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%86-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews