मंडारा को 10 दिन से सता रही प्यास


नाहन — एक तरफ तो प्रदेश सरकार राज्य के सभी लोगों को स्वच्छ व सुलभ पेयजल उपलब्ध करवाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जिला के दूरदराज के क्षेत्र में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। जिला के माजरा के अंतर्गत आने वाली कांडों पंचायत के मंडारा गांव के करीब 30-35 परिवार दस-12 दिनों से पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोग राजन, देशराज, यशपाल, मुर्शीद, बाबूराम व राकेश आदि ने बताया कि विभाग की इस अनदेखी से उन्हें एक सप्ताह से अधिक पानी की समस्या से कई परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि दूरदरराज क्षेत्रों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि विभाग प्रत्येक माह अपने बिलों को तो थमा देता है, परंतु स्वच्छ पेयजल की सुचारू रूप में सप्लाई करना भूल जाता है। यही नहीं, प्रशासन को अवगत करवाने पर भी आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां बारिश के खूब होने से जल स्रोत भरे हुए हैं। बावजूद इसके भी विभाग ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की इस किल्लत से लगभग 30-35 परिवार लगभग दो सप्ताह से जूझ रहे हैं, परंतु विभाग इस समस्या को दूर करने की जहमत नहीं उठा रहा है। उधर, इस संबंध में जब सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके गोयल से बात की गई तो उन्होंंने कहा कि इस विषय में फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी अधिशाषी अभियंता पांवटा साहिब को मौके पर जाकर ग्रामीणों की दिक्कत को दूर करने को भेजा जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-10-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews