नेरचौक में जमकर गूंजे नारे

नेरचौक — निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में भविष्यनिधि को लेकर गुस्साए मजदूरों ने सीटू के बैनर तले मंगलवार को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला नेरचौक में तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए से बन रहे ईएसआईसी के मेडिकल कालेज का है। पहले ही निर्माण कार्य में लेटलतीफी को लेकर चर्चा में चल रहे इस मेडिकल कालेज में अब निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बीच विवाद पैदा हो गया है। मंगलवार को मजदूरों ने कंपनी के जीएम के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। मामला मजदरों की भविष्यनिधि का है और उनका आरोप है कि उनकी भविष्यनिधि कई महीनों से कट रही है, लेकिन कंपनी प्रबंधन भविष्यनिधि को आगे जमा नहीं करा रहा है और बार-बार इस मामले को लेकर मजदूरों को गुमराह किया जा रहा है। सीटू के जिला सचिव राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों से मजदूरों का भविष्यनिधि फंड काटा तो जा रहा, लेकिन कंपनी प्रबंधन मजदूरों को गलत अकांउट नंबर दे रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को तीन-तीन पीएफ अकांउट नंबर दिए गए हैं, जिससे जाहिर होता है कि मजदूरों का काटा गया पीएफ डूब चुका है। सीटू नेता ने यह भी कहा कि नौ महीने पहले छंटनी किए गए मजदूरों का पीएफ अभी तक भी उनके बैंक अकांउट में नहीं पंहुचा है। यूनियन के प्रधान नरेश कुमार और सीटू के अन्य नेताओं दुनी चंद, माम चंद शर्मा, गगन कुमार, शेर सिंह और बद्री दत्त ने भी भविष्यनिधि को लेकर कंपनी प्रबधंन को आड़े हाथों लिया। बीएमएस के महासचिव ललित कुटलैहडि़या ने कहा कि मजदूरों ने पसीना बहाया और उन्हें उनका हक शीघ्र मिलना चाहिए। वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम अजीत सिंह का कहना कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews