गेयटी थियेटर में दिखे प्रदेश भर के मंदिर


शिमला —विश्व धरोहर दिवस पर भारतीय पुरातात्वीक सर्वेक्षण शिमला मंडल व भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भाषा कला अकादमी के सचिव मुनीष गर्ग द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में चार छायाकारों द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों सहित ऐतिहासिक स्थलों के करीब 100 छाया चित्र प्रदर्शत किए जा रहे है। इस प्रदर्शनी में हाटकोटी माता मंदिर, ब्रजेश्वरी माता मंदिर, सराहन मंदिर, ज्वाला माता मंदिर, बैजनाथ मंदिर सहित वॉयस रीगल लॉज, बौद्व विहार ताबों, फू गुफा काजा, नारेश्वर मंदिर, त्रिलोकनाथ मंडी,गौरी शंकर, विशेशर मंदिर, कटोच महल, सिद्व नाथ, मुकुला देवी, कोटला काकिला, शक्ति मंदिर, आशापुरी मंदिर, जैसे धार्मिक स्थलों के छाया चित्र प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी के पहले दिन शिमला के स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्य से शिमला घूमने आए पर्यटको ने भी धार्मिक स्थलों के एक छत के नीचे दर्शन किए। इस प्रदर्शनी में छायाकार प्यारे लाल, सुदर्शन शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, और सीएल कश्यप द्वारा खींचे गए छाया चित्रों को लगाया गया है। इस अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक देवेंद्र गुप्ता भी उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews