नारकंडा — माता आदि शक्ति महामाया कचेड़ी के मंदिर में अष्टमी के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दूर-दूर से लोग माता आदि शक्ति महामाया के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जहां माता का प्रसाद लिया, वहीं माता के जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा। माता आदि शक्ति महामाया कचेड़ी का मंदिर लगभग सात हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। अष्टमी के अवसर पर मंदिर में दिन भर भजन-कीर्तन चलता रहा। माता आदि शक्ति महामाया मंदिर के चारों ओर हरे-भरे देवदार के विशाल वृक्ष हैं। श्मशानघाट एकांत एवं ऐसी पवित्र जगह पर माता आदि शक्ति महामाया का प्राचीन भव्य मंदिर है। यदि माता आदि शक्ति महामाया कचेड़ी के मंदिर का जिक्र किया जाए तो यहां रोजाना सुबह शाम पूजा-अर्चना शंख ध्वनि द्वारा माता आदि शक्ति महामाया की पूजा की जाती है। सर्दी के मौसम में बर्फ चाहे कितनी अधिक न पड़ी हो, माता की पूजा करनी आवश्यक है। पूजा-अर्चना का कार्य कचेड़ी गांव के पुजारियों द्वारा किया जाता है। हर अवसर पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेते हैं। यहां की प्रथा के मुताबिक अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु अपने छोटे बच्चों की भेंट की रूप में पहली बार यहां बाल काटते हैं। अष्टमी के मौके पर मंदिर में श्रद्धालु खुशी से बकरे की बलि मां को भेंट करते हैं। इसके अलावा ध्वजा-नारियल की बलि मंदिर में चढ़ाई जाती है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be/
Post a Comment