महंगे राशन पर उबला नादौन


नादौन — ‘सरकार का देखो कमाल, खिचडू खाना भी हुआ महाल’ कुछ यही शब्द नादौन के ग्रामीण कहते हुए सुने जा सकते हैं। डिपुओं के राशन में बदली गई दालों तथा अन्य सामान को लेकर आम लोगों में रोष बढ़ रहा है। क्षेत्र के विपन कुमार, दिनेश, रमेश, शगुन, मुनीष, मुरली, विजय, निशा, रेखा, आरती, व्यासां देवी, कैलाशों देवी, विमला, जीत राम, प्रेम चंद आदि का कहना है कि लोगों की आशा थी कि नई सरकार आने पर महंगाई के चलते उन्हें राहत मिलेगी, परंतु नई सरकार ने तो डिपुओं पर मिलने वाले राशन में भारी फेरबदल कर दिया है। लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार के समय काले चने 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलते थे, परंतु इसके स्थान पर अब मिल रही मूंगी की दाल 49 रुपए 99 पैसे प्रति किलो के हिसाब से तथा चने की दाल 25 रुपए के स्थान पर 29 रुपए 99 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मल्का मसर दी जा रही है। इन लोगों का कहना है कि चने की दाल उड़द की दाल में भी मिला कर खाई जाती है, जिसे गरीब लोग गंगा जमुनी दाल भी कहते हैं और इसके बंद होने से उन्हें और परेशानी हो गई है। लोगों का कहना है कि पहले 40 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रिफाइंड तेल तो मिल जाता था, परंतु इसके स्थान पर अब 49 रुपए 99 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल दिया जा रहा है। वहीं आटे का कोटा भी कम कर दिया गया है। पहले आटा 18 किलो मिलता था, जिसे अब 12 किलो कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में उनकी कमर बुरी तरह टूट चुकी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews