डरोह — जयसिंहपुर उपमंडल के गांव बरडाम निवासी रमेल चंद राणा हिमाचल के ऐसे लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और कई फिल्मी हस्तियों को अपनी सेवाएं दी हैं। एमईएस लेह में बतौर वीआईपी स्टाफ कार ड्राइवर पद पर तैनात रमेल चंद राणा देश की जानी मानी हस्तियों को लेह की वादियों की सैर करवा चुके हैं। 1984 से लेह में तैनात रमेच चंद राणा बताते हैं कि उन्हें अपने इस कार्य के लिए खुद पर गर्व महसूस होता है। रमेल चंद ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि वह 1984 में लेह में एमईएस में बतौर वीआईपी ड्राइवर तैनात हुए थे। अपने इस सेवाकाल के दौरान उन्हें भारत के दो राष्ट्रपति, चार प्रधानमंत्री, छह रक्षा मंत्रियों, जम्मू-कश्मीर के दो राज्यपालों, भारतीय सेना के 11 सेना प्रमुखों, कई मुख्यमंत्रियों और फिल्म अभिनेताओं को लेह के इलाके में घुमाने का अवसर प्राप्त हुआ है। रमेल सिंह ने कहा कि एमईएस वीआईपी कार में उन्होंने राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी, डा. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, डा. मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री मल्लिकार्जुन, मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, प्रणब मुखर्जी, जार्ज फर्नांडीज व एके एंटनी को बतौर ड्राइवर अपनी सेवाएं दे दी हैं। रमेल सिंह को दो बार सीओएस अवार्ड, जीओसी इन सी अवार्ड से तीन बार व इंजीनियरिंग इन चीफ अवार्ड से तीन बार नवाजा जा चुका है। पिछले 30 सालों से लेह जैसे ठंडे क्षेत्र में अपने कर्त्तव्य को निभा रहे रमेल सिंह राणा खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b/
Post a Comment