एसीसी ने लांच किया वैल्यू एडेड ‘एसीसी गोल्ड’


धर्मशाला — सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी लिमिटेड ने रविवार को धर्मशाला के एक निजी होटल में प्रीमियम वैल्यू एडेड एवं मल्टी एप्लीकेशन सीमेंट एसीसी गोल्ड लांच किया। एसीसी गोल्ड जल निरोधक गुणों से युक्त सीमेंट है। कंपनी ने दावा किया कि इससे बनी दीवारों में जल का कम-से-कम अवशोषण होता है और रिसाव भी नहीं होता। एसीसी लिमिटेड नॉर्थ के सेल्स डायरेक्टर जयदीप मुखर्जी ने एसीसी गोल्ड सीमेंट को औपचारिक रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर में उपभोक्ताओं के लिए एसीसी गोल्ड पेश किया गया है। हिमाचल प्रदेश शुरू से ही उनके व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है। इसलिए कंपनी ने हिमाचल मेें सबसे पहले इसे लांच किया। यह सीमेंट तकनीकी रूप से विकसित है। इसे विशेष रूप से मल्टी एप्लीकेशन (बहु उपयोगी) सीमेंट के रूप में तैयार किया गया है। एसीसी लिमिटेड के नॉर्थ जोन में प्रोडक्ट डिवेलपमेंट एवं टेक्निकल सेल्स के सीनियर मैनेजर सतीश शर्मा ने एसीसी गोल्ड की तकनीकी विशिष्टताओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया एसीसी गोल्ड का इस्तेमाल सभी तरह के निर्माण कार्यों में किया जा सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews