शिमला — प्रदेश विवि प्रशासन रिजल्ट को लेकर इस बार सुर्खियों में नहीं आना चाहता। प्रशासन अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं का रिजल्ट 45 दिनों के भीतर निकालने की तैयारी में है। इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। 10 अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पेपरों की चैकिंग के लिए इस बार 13 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। कांगड़ा जिला में दो मूल्यांकन केंद्र हैं, बाकी सभी जिलों में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि कई विषयों का मूल्यांकन प्रारंभ हो चुका है। कई विषयों की कापियां अभी मूल्यांकन केंद्रों में पहुंच रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ऑनलाइन पेपर चैकिंग की मुहिम इस बार भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। इंटीग्रेटेड एग्जामिनेशन मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएमएस) प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया है। निजीकरण के विरोध के बाद प्रशासन ने इस बार पुराने पैटर्न पर ही अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं का मूल्यांकन करवाने का निर्णय लिया है। पिछले साल विवि प्रशासन ने ट्रायल आधार पर इस योजना को शुरू किया था। छात्र व कर्मचारियों के लगातार बढ़ते विरोध के बाद प्रशासन इस बार इस योजना को लागू ही नहीं कर पाया। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. नरेंद्र अवस्थी ने कहा कि इस साल यूजी कक्षाओं का मूल्यांकन पुराने पैटर्न पर ही किया जा रहा है। इस साल प्रयास किए जा रहे हैं कि रिजल्ट को समय पर निकाला जा सके।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%95/
Post a Comment