सस्ते सोने पर टूट पड़ा चंबा


चंबा — पीली धातु सोने के दामों में भारी गिरावट ने सर्राफा कारोबारी और ग्राहकों की पौ बारह करके रख दी है। अरसे बाद सोने के दामों में पांच से सात हजार रुपए की गिरावट के बाद दुकानों पर खरीददारी के लिए ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ रही है। शहर के सर्राफा बाजार में ग्राहक आकर गहनों की एडवांस मांग कर रहे हैं, जिससे कारोबार में बीस से पच्चीस फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सर्राफा कारोबारी भी दिन भी टीवी के माध्यम से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव पर नजर गड़ाए हुए हैं। मंगलवार को भी खराब मौसम के बावजूद सर्राफा बाजार में खरीददारी के लिए खूब भीड़ उमड़ी। ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से सर्राफा कारोबारी भी खासे खुश दिखे। शहर के सतनाम ज्वेलर्स के सतनाम सिंह ने माना है कि सोने के दाम में भारी गिरावट से कारोबार में कुछ असर दिखा। उन्होंने बताया कि बिक्री में तीस फीसदी के करीब बढ़ोतरी हुई है और ग्राहक गहनों की एडवांस बुकिंग भी करवा रहे हैं। सतनाम सिंह का कहना है कि हालांकि अभी ग्राहकों को उम्मीद है कि सोने के दाम ओर कम होंगे, जिस कारण आगामी दिनों में कारोबार ओर चमक सकता है। अग्रवाल ज्वेलर्स के जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि सोने की दाम में आई गिरावट के बाद कारोबार में बीस फीसदी तक का फर्क पड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से ग्राहक की आवाजाही बढ़ी है। पुष्प ज्वैलर्स के मालिक पुष्पराज शम्मी का कहना है कि अभी कारोबार सामान्य ही चला हुआ है। ग्राहक सोने के दाम में ओर गिरावट की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जिस कारण रूटीन के मुताबिक ही ग्राहक खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। रूपा ज्वैलर्स के नरेंद्र वेद का कहना है कड्डारोबार में कोई खास फर्क नहीं है। शहर के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में आई गिरावट के बाद बढ़ी ग्राहकों की चहलकदमी से कारोबारियों की पिछले काफी समय से चल रही मंदी का सिलसिला टूटने की उम्मीद जगी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews