हे भगवान! इस सराय का भी रखो ध्यान


जागरण संवाद केंद्र, शिमला : आइजीएमसी की सराय सफाई व्यवस्था सही न होने से बदहाल है। दीवारों पर रंगरोगन नहीं, शीशे टूटे हुए और बिस्तर के नीचे ही कूड़े के ढेर पड़े हैं। आइजीएमसी प्रशासन जहां सराय की वर्षो से सुध नहीं ले रहा है, वहीं सराय की बागडोर संभाल रहे ठेकेदार भी मामले पर लापरवाह हैं। प्रदेश के दूरदराज से आने वाले मरीजों व तीमारदारों को न चाहते हुए भी मजबूरी में यहां रातें काटनी पड़ रही हैं।


जानकारी के मुताबिक आइजीएमसी की सराय बदतर स्थिति में है। अस्पताल प्रशासन ने इसके रखरखाव का जिम्



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10278838.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews