दिल्ली के रामलीला मैदान में गरजे ऊना के शिक्षक

ऊना — अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए धरना प्रदर्शन में जिला ऊना के प्राथमिक शिक्षक संध के प्रधान विनय शर्मा के नेतृत्व में लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान रामलीला मैदान में डेढ़ लाख के करीब अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर संसद भवन तक रोष रैली निकाली। वहीं शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भी सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रमुख मांगों में प्राथमिक अध्यापकों (पीएटी) को बिना टेट के शीघ्र नियमित किया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता महेशा शारदा ने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन में भाग लेने वाले शिक्षकों मंे विनय शर्मा, विनोद शर्मा, सर्वजोत राणा, रामचंद्र सहोड़, रमन कुमार, महेश कुमार, अवतार सिंह, लखविंद्र सिंह, रवि राणा, विजय, विपिन, जोगिंद्र सिंह व राकेश चंद्र शामिल थे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews