पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के जंबूखाला में एक स्टील इकाई के श्रमिकों की चल रही हड़ताल को सीटू का समर्थन हासिल हो गया है। शुक्रवार को सीटू की जिला कमेटी प्रत्यक्ष रूप से श्रमिकों के समर्थन में उतर गई है। इकाई श्रमिकों के कामगार यूनियन की जायज मांगों के समर्थन में सीटू ने इकाई में गेट मीटिंग का आयोजन कर श्रमिकों की मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी भी की। गेट मीटिंग के दौरान जिला महासचिव सीटू राजेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष लाल सिंह, पांवटा सीटू कमेटी के अध्यक्ष लेखराज, महासचिव शराफत अली, नाहन तहसील कमेटी के महासचिव धनीराम शर्मा आदि मजदूर नेताओं ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं, लेकिन फैक्टरी प्रबंधन लगातार मजदूर विरोधी व गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई अमल में ला रहे हैं। वेतन बढ़ाने की वजाय उसमें 650 रुपए की कटौती करना गैर कानूनी है तथा हड़ताल का नोटिस देने के बाद कानून हड़ताल पर बैठे मजदूरों की जगह नए मजदूरों को काम पर रखे जा रहे हैं। सीटू नेताओं ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से बुलाए गए मजदूरों को फैक्टरी के अंदर 24 घंटे बंधुआ मजदूरों की तरह रखा गया है, जिस पर श्रम विभाग कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। इस दौरान मजदूर नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही मजदूरों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सीटू के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान इकाई यूनियन के प्रधान मोहम्मद नदीम, सचिव पपिंद्र सिंह, तहसील कमेटी के सदस्य ऋषिपाल, पूर्ण, जयपाल, रणजीत, कपिल, सुरेंद्र, रमेश, गुरदीप तथा गुरमुख आदि भी मौजूद रहे। उधर, जिला श्रम अधिकारी जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधन तथा कामगार यूनियन के मध्य शुक्रवार को हो रही बैठक में विवाद सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के मध्य जितेंद्र बिंद्रा की उपस्थिति में बैठक चल रही थी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87/
Post a Comment