घुमारवीं — घुमारवीं उपमंडल मुख्यालय पर पांच दिन चलने वाले ग्रीष्मोत्सव का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। उत्सव के मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री व सीपीएस राजेश धर्माणी के साथ दोपहर बाद शोभायात्रा बचत भवन से शुरू हुई। शोभायात्रा में उपायुक्त बिलासपुर डा. अजय शर्मा, एसपी अनुपम शर्मा, एसडीएम राजीव कुमार, डीएसपी अंजनी कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज सांख्यान, नगर परिषद उपाध्यक्ष राकेश चोपड़ा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय व्यापारी शामिल हुए। मेला परिसर में पहुंचकर मुख्यातिथि ने बैल पूजन के साथ खूंटी गाड़ कर मेले के शुभारंभ का आगाज किया। इसके उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया गया तथा उसके उपरांत उत्सव का ध्वजारोहण किया। मेले के पहले दिन ही शुक्रवार को दुकानें सज गई थीं और लोगों ने छिटपुट खरीददारी शुरू कर दी। उधर, नगर परिषद के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मेले को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a5%81/
Post a Comment