मंडी में असम-राजस्थान की वाहवाही


मंडी — हिमाचल दिवस के चलते ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। मंडी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जहां असम व राजस्थानी रंग बिखेरे, वहीं पंजाबी व पहाड़ी संस्कृति की छटा बिखेर कर खूब समा बांधा। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कांगड़ा के झमाकड़े की भी खूब धूम रही। सेरी मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए जहां स्थानीय लोगों का दिल जीता, वहीं मुख्यातिथि संग समस्त मेहमानों को भी विभिन्न राज्यों की संस्कृति से रू-ब-रू करवा उन्हें खूब रिझाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती विद्या मंदिर महाजन बाजार के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। उक्त पाठशाला के बाल कलाकारों ने असमी नृत्य पेश कर खूब वाहवाही लूटी। इसके उपरांत गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भांगड़ा पेश कर पंजाबी संस्कृति के प्रति उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया। उक्त स्कूल के कलाकारों ने पंजाबी गिद्दा पेश कर खूब धमाल मचाया। इसके उपरांत एनएसी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य पेशकर खूब प्रशंसा बटोरी। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के विद्यार्थियों ने कांगड़ा का प्रसिद्ध लोकनृत्य झमाकड़ा पेशकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। झमाकड़ा नृत्य नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कद्र पेश किया कि हर कोई प्रस्तुति को देखकर दंग रह गया। इसके उपरांत ज्यों ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी एवं लुड्डी पेश की तो उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने सीटियों एवं तालियों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा। कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने नाचा कुड़ामाणिए बलिए, लाल चीडि़ए हो, शाबाश गौरी तेरी अखियां जो नौमण काजल लाया तैं, लुडिए लवाणिए चट करदी और रैड सेबे रा वे निमा रैड सेबे रा आदि लोकगीतों पर नृत्य कर खूब धमाल मचाया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई लाजबाव प्रस्तुतियों की मुख्यातिथि ने जमकर तारीफ की। वहीं उन्होंने बेहतरीन प्रस्तुति देने पर बाल कलाकारों को सम्मानित भी किया। उधर, पंडाल में उपस्थित जनसमूह ने बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों पर तालियां व सीटियां बजा उनकी जमकर हौसलाअफजाई की और बाहरी राज्यों की संस्कृति के रंग बिखरने पर कलाकारों की जमकर तारीफ की। ऐसे में हिमाचल दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खूब धूम धड़ाका हुआ।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews