लाडा धनराशि की होगी कड़ी जांच


भावानगर — भाजपा सरकार के कार्यकाल में किन्नौर जिला में लाडा धनराशि के खर्च में बरती गई अनियमिताओं की कड़ी जांच होगी। यदि इस राशि में गड़बड़ी सामने आई तो दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जगत सिंह नेगी ने भावावैली के यांगपा-दो, हुरी, काफनू, शांगो व बेई में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। विभिन्न स्थानोें पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए नेगी ने किन्नौर के पूर्व भाजपा विधायक तेजवंत नेगी व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यांगपा-दो गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए इसी वर्ष सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पूर्व भाजपा सरकार ने लाडा की पालिसी में बदलाव कर किन्नौर जिला के लोगों को कड़च्छम वांगतू परियोजना से लाडा में मिलने वाले करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार भाजपा शासन में बदले गए लाडा के इस कानून के बारे में चिंतन करेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews