डरवाड़ में 50 का राशन कार्ड 225 रुपए में


टीहरा — ग्राम पंचायत डरवाड़ में राशन कार्ड बनाने के अधिक दाम वसूलने पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पंचायत के लोगों का कहना है कि पांच रुपए के राशन कार्ड के 255 रुपए लोगों से वसूल किए जा रहे हैं। इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों से बात की जाती है तो उनका कहना है कि हमें पीछे से ऐसे आदेश हैं। पंचायत के टेक सिंह, रूप सिंह, ओम चंद, भाग सिंह, बेली राम, राम चंद, लाल सिंह, प्रेम सागर, इंद्र, जागीर चंद, ब्रह्मी देवी, शांति, उर्मिला, धर्म सिंह सहित अनेक लोगों का कहना है कि डरवाड़ पंचायत में लोगों से राशन कार्ड बनाने के 255 रुपए वसूले जा रहे हैं, जो कि लोगों पर भारी बोझ हो गया है, जबकि अन्य पंचायतों में केवल 50 रुपए में पांच वर्ष के लिए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों से मांग की है कि उक्त वसूली जा रही राशि को कम किया जाए, ताकि आर्थिक बोझ से उन्हें राहत मिल सके। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि राशन कार्ड पांच वर्ष के लिए बनाए जा रहे हैं। पंचायत ग्राम सभा द्वारा 50 रुपए प्रतिवर्ष गृह कर का प्रस्ताव पारित किया गया है, उसी के अनुसार ग्रामीणों से राशन कार्ड बनाने के साथ गृह कर के पैसे भी वसूले जा रहे हैं, जो कि पंचायत में विकास कार्यों पर खर्च होंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-50-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-225/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews