रामपुर बुशहर — रामनवमीं के अवसर पर रामपुर बुशहर व आसपास के मंदिरों मे हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। शुक्रवार सुबह से ही यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, जो दिन भर जारी रहा। विशेषकर भीमाकाली मंदिर सराहन, माता शराईकोटी मंदिर, मंगलाकाली मंदिर डंसा, महिषमर्दिनी महालक्ष्मी मंदिर रामपुर व अन्य आसपास के मंदिरों मे श्रद्धालुआें की तादाद ज्यादा देखी गई। दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में आकर शीश नवाया तथा मां का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना व्रत पूरा किया। सभी मंदिरों में मंदिर कमेटी ने भक्तों की सहूलियत के लिए विशेष इंतजाम किए थे। विद्वानों की मानें तो मां दुर्गा का नवां नवरात्र सिद्धिदात्री के नाम से जाना जाता है। इस नवरात्र का मानव जीवन मे बहुत महत्त्व रहता है। शास्त्रों के मुताबिक मां दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। ऐसा माना जाता है कि यह नवरात्र मानव को सभी प्रकार की शक्तियां प्रदान करने में सहायक सिद्ध होता है। नवरात्र पूजन के नौवें दिन इसकी उपासना की जाती है। इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं। इसलिए भक्तजनों मे इस नवरात्र के खासी महत्त्वता रहती है। रामपुर बुशहर के महिषमर्दिनी महालक्ष्मी मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी विशेष रूप से शुक्रवार को भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें रामपुर व आसपास के स्थानों से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी मंदिरों में भंडारा शाम तक चलता रहा। इससे पूर्व महिषमर्दिनी महालक्ष्मी मंदिर डकोलढ़ व अन्य मंदिरों में दुर्गा अष्टमी की रात को विशेष रूप से जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें रात भर भक्तों ने माता की भेंटें गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजनों व माता की भेंटों का यह दौर रात भर जारी रहा। किसी भी तरह की अनहोनी व भगदड़ तथा नियम व्यवस्था बनाने के लिए सभी मंदिरों में विशेष रूप से पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा रहा। इसके अलावा मंदिर कमेटी के सदस्यों व भक्तजनोें ने भी अपना इस अवसर पर अपना पूरा योगदान दिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%b8/
Post a Comment