उलांसा स्वास्थ्य केंद्र को चाहिए डाक्टर


गरोला — आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र उलांसा में चिकित्सक का पद अरसे से रिक्त होने के कारण फार्मासिस्ट ही कामकाज संभाले हुए है। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक न होने से ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सक न होने से ग्रामीणों को मजबूरन इलाज के लिए सात-आठ किलोमीटर दूर गरोला या पच्चीस किलोमीटर दूर भरमौर जाना पड़ रहा है। आपातकाल में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ जाते हैं, जिस कारण सरकार की घर-द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने की कवायद सवालों के घेरे में आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उलांसा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद करीब दस वर्षों से रिक्त पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की गैरमौजूदगी में इन दिनों फार्मासिस्ट ही स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का संचालन कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्सक न होने के कारण यह केंद्र सफेद हाथी ही साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकारी उदासीनता लोगों पर काफी भारी पड़ रही है। उधर, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डा. सतीश शर्मा का कहना है कि जल्द ही चिकित्सकों के पद भरने हेतु साक्षात्कार बुलाए जा रहे हैं। इस साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान होने वाली नियुक्तियों के दौरान उलांसा के रिक्त पद को भर कर समस्या का स्थायी हल कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%89%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews