होली में सीवरेज का काम लटका


होली — होली कस्बे को सीवरेज सुविधा से जोडने की कवायद अधर में लटक गई है। अरसा बीत जाने के बाद भी योजना के प्राकलन को मंजूरी नहीं मिल पाई है। सीवरेज योजना को तैयार प्राकलन भोला राम का जीव की तरह फाइलों में दफन होकर रह गया है, जिस कारण कस्बावासियों का सीवरेज सुविधा से जुड़ने का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में आईपीएच विभाग ने होली कस्बे को सीवरेज सुविधा से लैस करने को लेकर कार्य योजना तैयार की थी। इस योजना पर करीब अढ़ाई करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। विभाग ने फील्ड वर्क करके योजना पर खर्च होने वाले बजट का प्राकलन तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दिया था, मगर तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी प्राकलन अभी फाइलों में ही घूम रहा है। सीवरेज योजना के प्राकलन को मंजूरी न मिलने के कारण काम आरंभ नहीं हो पा रहा है। होली के सुरेश, राकेश, अजय व रमेश आदि का कहना है कि सीवरेज की कार्ययोजना पर काम आरंभ होने से उन्हें बाजार में फैली गंदगी से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी, मगर योजना के लटक जाने से यह उम्मीद पूरी तरह धरायशी हो गई है। सीवरेज सुविधा के अभाव में कस्बे में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ हैं। बारिश के दिनों में हालात ओर भी खराब हो जाते हैं, जब गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। उन्होंने वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से आग्रह किया है कि जल्द सीवरेज योजना के लिए बजट का प्रावधान करके काम आरंभ करवाकर गंदगी की समस्या का स्थायी हल करवाएं। उधर, आईपीएच विभाग चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता आरसी कपूर का कहना है कि होली के सीवरेज योजना का प्राकलन तैयार करके मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। प्राकलन को मंजूरी मिलते ही सीवरेज योजना के टेंडर बुलाकर काम आरंभ करवा दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews