होली में आधार बना सिरदर्द


होली — होली में आधार कार्ड बनाने के सेंटर पर पिछले दो दिनों से ताला लटका होने के कारण दूरदराज के ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है, जिस कारण ग्रामीणों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। आधार कार्ड न बन पाने के कारण ग्रामीणों की दिक्कतों में दोगुना इजाफा हो रहा है। महंगे किराए खर्च कर होली पहुंचने वाले ग्रामीणों का जहां आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है, वहीं समय की बर्बादी भी हो रही है। गुरुवार को भी सेंटर के बाहर आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा, मगर सेंटर पर ताला लटका होने से मायूसी ही हाथ लगी। जानकारी के अनुसार इन दिनों होली में चन्हौता, कुवारसी, साहं, लांबू, दियोल व कुठेड़ पंचायत के ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाने का काम चला हुआ है। आधार कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों के लिए बाकायदा तिथियां निर्धारित रखी गई हैं, मगर आधार कार्ड सेंटर पिछले दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है। आधार कार्ड बनाने वाला कर्मचारी पिछले दो दिनों से लापता चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तय शेड्यूल के मुताबिक दस तारीख को लांबू व ग्यारह को चन्हौता पंचायत के आधार कार्ड बनने थे और निर्धारित तिथि को इन पंचायतों के लोग किराया खर्च करके मुख्यालय पहुंच भी गए थे, मगर आधार कार्ड सेंटर पर ताला लगा देख उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है और साथ ही यह सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है कि भविष्य में दोबारा ऐसी दिक्कत न झेलनी पड़े। उधर, डीएफसी आरके चड्ढा का कहना है कि बुधवार को आधार कार्ड सेंटर पर अवकाश रहता है, जिस कारण आधार कार्ड नहीं बन पाए। उन्होंेने बताया कि गुरुवार को कर्मचारी के गैर हाजिर रहने की वजह का पता लगाया जाएगा। फिलहाल कर्मचारी को तुरंत होली पहुंचने को कह दिया गया है। शुक्रवार से सुचारू ढंग से आधार कार्ड बनने आरंभ हो जाएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews