टीहरा में स्कूली बच्चें को बस नहीं

टीहरा – स्कूली विद्यार्थियों को पहली अप्रैल से सरकार द्वारा पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क बस सेवा प्रदान करने पर विद्यार्थियों में खुशी तो है, लेकिन ग्रामीम क्षेत्रों में सुबह शाम स्कूल समय पर विद्यार्थियों को बस ही उपलब्ध नहीं होगी तो वे इसका फायदा कैसे ले सकते हैं। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां पहले ही अनेक सड़कों पर नाम मात्र की बस सुविधा उपलब्ध रहती है, जबकि क्षेत्र के अधिकतर स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ते हैं। क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां से निगम की बस सुबह शाम गुजरेगी। कहीं यह सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी तो कहीं इससे छात्र वंचित रह जाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक छोटे-बड़े रूटों पर अनेक बस सेवाएं विद्यार्थियों के द्वारा ही निगम को अधिक राजस्व देती आ रही हैं। डरवाड़ पंचायत के विशाल, गौरव, रोबिन, साहिल, रोहित, अंजना, साधना, ज्योति, रितिका आदि विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ पाठशाला टीहरा में दाखिला लिया है, लेकिन छुट्टी के समय टीहरा से डरवाड़ को कोई भी बस सुविधा नहीं है। जिस कारण उन्हें अपनी गाड़ी करके या पैदल ही पांच किलोमीटर सफर करके घर से आना जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट नरेंद्र शर्मा का कहना है कि इसके लिए विद्यार्थियों के पास आई कार्ड अवश्य होना चाहिए, तब तक स्कूल प्रबंधन आई कार्ड नही बनाते हैं, तब तक बच्चों की पहचान वर्दी से की जाएगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews