18 के बाद हों मंदिर कमेटी के चुनाव


करसोग — उपमंडल करसोग के दानवीर करण देवता श्री मूल माहूनाग मंदिर की सुंदरता व पयर्टन की दृष्टि से विकसित करने वाले प्रतिनिधि को ही आगामी मंदिर कमेटी चुनावों में प्राथमिकता दी जाए। इस बारे राजीव गांधी पंचायत राज संगठन करसोग के महासचिव व पूर्व मंदिर कमेटी राम सिंह चौहान ने कहा कि श्री मूल माहूनाग कमेटी का कार्यकाल अप्रैल में पूर्ण होने जा रहा है तथा मात्र मंदिर कमेटी चुनाव की अधिसूचना होना बाकी है। पांच वर्ष पहले मई महीने में ही प्रथम सप्ताह के दौरान नई कमेटी का गठन हुआ था तथा अब आगामी 14 मई से जिला स्तरीय मेला भी आयोजित होने वाला है, जिसके चलते ऐतिहासिक मेले में व्यवस्थाओं को लेकर कोई बाधा न आए, इसके चलते मंदिर कमेटी के चुनाव 18 मई के बाद रखे जाएं या फिर उससे पहले। चुनाव विस की मतदाता सूचियों के आधार पर करवाए जाएं। राम सिंह ने कहा कि श्री मूल माहूनाग मंदिर कमेटी के चुनाव में ग्राम पंचायत सरतयोला, ग्राम पचांयत स्वामाहूं व ग्राम पंचायत शेंदल के क्षेत्र आते हैं, जिसमें वार्ड बालू, वार्ड मांजू, वार्ड स्वांमाहू, सेरी, शेंदल, शनष व भंमराज आते हैं, इन्हीं वार्डों में से मंदिर कमेटी चुनाव किया जाना है। इसमें देव सेवा व प्रबंधों में काई बाधा न आए, इसको लेकर ही चुनाव की तिथि तय की जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/18-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews